तीन दिन में खोल दी तीस लाख की चोरी, तीन युवक गिरफ्तार

BUSINESS Crime HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। तीस लाख की चोरी का पुलिस ने तीन दिन के अंदर खुलासा करते हुए तीस लाख रूपये की बरामदगी की है। इस घटना में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस घटना का खुलासा करते हुए 30 लाख रूपये की बरामदगी दिखाई हैं
वंशीवट स्थित मलुकपीठ आश्रम से नोटों से भरे ट्राली बैग की चोरी बैग की घटना का खुलासा करते हुए तीन लोगों को इस आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना का खुलासा करते हुए 30 लाख रूपये की बरामदगी दिखाई हैं। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त स्कार्पियो को भी बरामद कर लिया है। आठ दिसम्बर की शाम को जयपुर से भागवत कर लौटे मलुकापीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज की निजी बस से सामान उतारते समय नोटों से भरा बैग चोरी हो गया था। इस चोरी गई रकम को आश्रम की ओर से गोवंश संरक्षण के लिए रखी गई धनराशि बताया गया है।

पुलिस को इसमें जल्द ही सफलता हाथ लग गई, तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

मामला हाइप्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी थी। आसपास क्षेत्र में लोगों से पूछताछ करने के अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। जिसमें एक काले रंग की स्कार्पियो संदिग्ध दिखी। इसी को आधार बना कर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढाई है और पुलिस को इसमें जल्द ही सफलता हाथ लग गई। मंजीत कुमार उपाध्याय पुत्र स्व. पारस नाथ उपाध्याय निवासी गांव सरौली थाना बरेसर जिला गाजीपुर हाल निवासी रायगंज शोभा सदन थाना कोतवाली अयोध्या जिला अयोध्या, रतनेश तिवारी पुत्र सम्पत तिवारी निवासी नागपुर थाना रसडा जिला बलिया तथा गोविन्द शर्मा पुत्र शिवओम शर्मा शिष्य राजेन्द्र दास महाराज निवासी सैनिक कालोनी बरेली जिला बरेली हाल निवासी मलूकपीठ वृन्दावन थाना वृन्दावन जिला मथुरा को गिरफ्तार किया है।

तीन दिन में इस घटना से संबंधित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार

इनके कब्जे से 30 लाख रूपये नकद और स्कार्पियो यूपी 42 एएक्स 6748 बरामद की है। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार, क्राइम प्रभारी जगदीश कुमार, रंगजी चौकी प्रभारी राजवीर ने एसओजी टीम के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। एसपी सिटी ने बताया कि आठ दिसम्बर को तीस लाख रूपये चोरी किये जाने का तथ्य पुलिस के संज्ञान में लाया गया। तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावण के लिए तीन टीमें लगाई गयीं। तीन दिन में इस घटना से संबंधित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तीस लाख रूपये की बरामदगी की गई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh