भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए उममीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। गुजरात के पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश के छह सीटों पर चुनाव होंगे। इसके अलावा, कर्नाटक में एक और बंगाल में दो सीटों पर चुनाव होने वाले है।
पश्चिम बंगाल में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन दोनों ही सीटों के लिए बीजेपी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशी के नामों जारी किए है। महानगर के बारानगर से कोलकाता नगर निगम के पार्टी पार्षद सजल घोष और मुर्शिदाबाद के भगवानगोला सीट से भास्कर सरकार को मौका दिया है।
सिक्किम में नौ उम्मीदवारों के नाम जारी
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। भगवा पार्टी ने ग्यालशिंग-बरन्याक निर्वाचन क्षेत्र से भीम कुमार शर्मा, नामची-सिंघीथान से अरुणा मंगेर और मेली से योगेन राय को मैदान में उतारा है। फुरबा रिनजिंग शेरपा, पेम्पो शेरिंग लेप्चा, चेवांग दादुल भूटिया और निरेन भंडारी के नाम का एलान किया है।
-एजेंसी
- यूपी में शिवसेना शिंदे वार्ड स्तर तक करेगी संगठन का विस्तार, जल्द शुरू होगा सदस्यता अभियान - March 10, 2025
- Agra News: स्वास्थ्य विभाग के मेगा कैम्प में की गई टीबी व एचआइवी की जाँच - March 10, 2025
- गाजियाबाद में तैनात जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान, कैंसर से थे पीड़ित - March 10, 2025