बस्ती । यूपी (UP) के बस्ती जिले में बीजेपी नेता और वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अकरम (Mohammad Akram Khan) ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद परिजन आनन-फानन में पुलिस को बिना सूचना दिए शव दफन करने की फिराक में थे। तभी पुलिस को जानकारी मिली और मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जब अकरम के सिर में गोली का निशान देखा तो हड़कंप मच गया, इसके बाद तत्काल फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) बुलाई गई और जांच शुरु की गई।
बता दें कि बीजेपी नेता मोहम्मद अकरम (BJP leader Mohammad Akram Khan) बेगम खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधक (Khair Inter College Manager) भी थे। उनकी पहचान वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में होती रही है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अकरम (Mohammad Akram) काफी कर्ज में डूबे हुए थे, जिसकी वजह से पारिवारिक कलह भी होती थी, जिससे वो काफी परेशान रहते थे। पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि अकरम दिमागी तौर पर स्वास्थ्य नहीं थे, जिस वजह से वे डिप्रेशन में चल रहे थे। मोहम्मद अकरम (Mohammad Akram) के सिर से गोली आर पार हो गई थी, कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) को मृतक अकरम शव के पास से उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
खबर के मुताबिक सुबह अकरम ने अपने कमरे के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी परिवार वालों को काफी देर बाद हुई। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए ही शव को दफनाने की तैयारी करने लगे, ताकि पुलिस केस न बने, लेकिन इससे पहले ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। खबर मिलते ही चौकी इंचार्ज ललितकांत पांडे (Outpost Incharge Lalitkant Pandey) मौके पर पहुंच गए और जब उन्होंने शव को कब्जे में लिया तो उनके सिर में गोली का निशान देखा।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दिया है। मौके से सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है। इस बारे में और जानकारी देते हुए कोतवाल विनय पाठक (Kotwal Vinay Pathak) ने बताया कि अकरम खान (Akram Khan) ने अपने आवास मुरलीजोत मुहल्ले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, उनके शव के पास से सुसाइड नोट (Suicide Note) और रिवाल्वर बरामद हो गई है, तथ्यों के आधार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025
- Hope in Surat: 74-Year-Old Liver Cancer Patient’s “Impossible” Recovery Under Herbal Treatment - August 22, 2025
- मंत्री जी के सुपुत्र आ रहे है…डीएम और एसपी पूरी व्यवस्था कराए.. - August 22, 2025