NEET SS 2023 की तारीखों में संशोधन, परीक्षा अब नई तारीखों पर होगी – Up18 News

NEET SS 2023 की तारीखों में संशोधन, परीक्षा अब नई तारीखों पर होगी

Education/job

 

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- सुपर स्पेशलिटी (NEET SS 2023) की तारीखों में संशोधन किया है। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा अब घोषित की गई नई तारीखों पर होगी। बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों को संशोधित कर 29 और 30 सितंबर कर दिया है, यानी NEET SS 2023 परीक्षा अब 29 और 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

दरअसल, 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कारण एनबीई नीट एसएस परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। “नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज अब 29 और 30 सितंबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नीट-एसएस 2023 परीक्षा आयोजित करेगा।

नीट एसएस एडमिट कार्ड 2023 जो 4 सितंबर को जारी होने वाला था, अब 22 सितंबर 2023 को जारी किया जाएगा। एनबीईएमएस ने उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया कि नीट एसएस 2023 का रिजल्ट 15 अक्तूबर तक घोषित किया जाएगा। NEET SS फॉर्म सुधार की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जो आवेदक अपने आवेदन पत्र को संपादित करना चाहते हैं, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 सितंबर तक आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।

सुबह की पाली के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 7 बजे है और प्रवेश सुबह 8.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। दोपहर की पाली के लिए दोपहर 12 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और दोपहर 1.30 बजे बंद कर दी जाएगी।