Agra (Uttar Pradesh, India)। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा सम्मेलनों में आज चौथे दिन भी आत्मनिर्भर भारत अभियान से समृद्ध भारत का संकल्प लेकर जनसंवाद क्रम जारी रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में केन्द्र सरकार 2.0 के पहले वर्ष के साहसिक निर्णय, कोरोना महामारी के समय पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्य, आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम तथा स्वावलंबी व सामर्थ्यवान भारत निर्माण में जनभागीदारी के लिए डिजिटल मंच पर चर्चा हुई। बाह विधानसभा के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा मोदी सरकार 2.0 के पहले वर्ष में ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने बड़े फैसले लेकर देश के करोड़ों देशवासियों की आकांक्षाओं की पूर्ति की है।
लद्दाख में अग्रिम मोर्चे पर जाकर सेना का मनोबल बढ़ाया
डॉ. दिनेश शर्मा ने बाह विधानसभा के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त कर देश की अखण्डता को और मजबूती प्रदान की है। मोदी सरकार ने नगरिकता (संशोधन) कानून लागू कर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से भारत में शरण लिए हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध,जैन एवं पारसी समुदाय के शरणार्थियों को नगरिकता देने का प्रावधान किया। श्रीराम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। तीन तलाक पर कानून लाकर देश की मुस्लिम महिलाओं के गरिमापूर्ण जीवन और सम्मान को सुनिश्चित किया है। यह अदम्य राजनैतिक साहस से ही सम्भव हुआ है। लद्दाख में अग्रिम मोर्चे पर जाकर सेना का मनोबल बढ़ाया।
कोरोना की आपदा को अवसर में बदला
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जब शक्तिशाली देशों ने घुटने टेक दिए तब लॉकडाउन का सटीक निर्णय लेकर मास्क,पीपीई किट,टेस्टिंग लेब,कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को पूरा कर आपदा में भी अवसर को चरितार्थ किया। गरीब कल्याण योजना के द्वारा गरीबो को भोजन दिया। 22.5 करोड़ महिलाओं के खाते में तीन माह तक 500-500 रुपए दिए,8.5 करोड़ उज्ज्वला गैस धारक महिलाओं को तीन निशुल्क सिलेंडर गैस दी,मजदूरों के खाते में 1000 रु तीन माह तक दिए,किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभ पहुंचाने के साथ ही 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज से देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए गरीब, किसान, मजदूर, रेहड़ी, पटरी व उद्योगों को राहत दी।
विधायक ने जताया आभार
वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने की। संचालन जिला महामंत्री संतोष कटारा ने किया। धन्यवाद बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने किया। सम्मेलन में फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, राजा अरिदमन सिंह, वीरेंद्र अग्रवाल, महामंत्री विजय आर्यन, संजय चौहान उपाध्यक्ष राम कुमार शर्मा, शिवकुमार प्रमुख, उमा शंकर माहौर, सोनू चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार पथिक, जिला मंत्री मानवेन्द्र राठौर, पंकजा शर्मा, देवेंद्र चौधरी किशन गोपाल कुशवाह, देवेंद्र कटारा एवम राम वरन कुशवाह, शिवकुमार शर्मा, रविन्द्र भदौरिया, सतीश परिहार, निखिल गुप्ता, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, संयोजक आदि वर्चुअल सम्मेलन से जुड़े। वर्चुअल सम्मेलन का समन्वय जिला आईटी संयोजक सुधीर सिंह एवम सहयोगी मनीष कटारा ने किया।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024