बिहार: ED ने जब्त की JDU के MLC राधा चरण साह की 26 करोड़ की संपत्ति

POLITICS

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड JDU के MLC राधा चरण साह की क़रीब 26 करोड़ की दो अचल संपत्ति को अस्थाई तौर पर जब्त कर लिया है. ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की है.

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जेडीयू के विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह को गिरफ़्तार किया था.

राधा चरण साह की गिरफ़्तारी आरा में उनके आवास से हुई थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राधा चरण साह को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार किया गया था.
जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने से पहले राधा चरण सेठ आरजेडी से भी बिहार विधान परिषद के सदस्य यानी एमएलसी रह चुके हैं.

सेठ जी के नाम से मशहूर राधा चरण साह जून 2020 में बिहार विधान परिषद चुनाव के ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे.

इससे पहले भी बीते साल फ़रवरी और जून में भी राधा चरण सेठ से जुड़े ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग ने छापेमारी की थी.

ख़बरों के मुताबिक़ जलेबी बेचने के व्यवसाय से शुरुआत करने वाले राधा चरण सेठ बाद में कई तरह के कारोबार से जुड़े, जिनमें माइनिंग, होटल और रेस्टोरेंट का कारोबार भी शामिल है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh