राज चौहान मर्डर केस में बड़ा एक्शन: आगरा पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आरोपियों को किया घायल, हथियार और बाइक बरामद

Crime

आगरा। राज चौहान हत्याकांड में आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उनके पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार और वारदात में इस्तेमाल वाहन भी बरामद किए हैं।

23 जनवरी 2026 की रात ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में राज चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के निर्देशन में कई टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। इसी अभियान के तहत यह दो बड़ी सफलताएं मिली हैं।

पहली मुठभेड़: एत्मादपुर मदिरा अंडरपास

देर रात बमरौली कटारा थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एत्मादपुर मदिरा अंडरपास के पास संदिग्ध बदमाश से सामना हुआ। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 25 हजार के इनामी विष्णु पंडित उर्फ भुल्ला के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

दूसरी मुठभेड़: थाना एत्मादपुर क्षेत्र

इसी रात मुखबिर की सूचना पर थाना एत्मादपुर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख 25 हजार का इनामी आकाश प्रजापति पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे भी दबोच लिया गया। उसके पास से देशी तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पहले ही हो चुकी हैं अन्य गिरफ्तारियां

इससे पहले हत्याकांड में शामिल आशु और मोहित को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी अरबाज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस का दावा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हत्याकांड से जुड़े पूरे गिरोह का नेटवर्क अब पुलिस की पकड़ में आ चुका है। पूछताछ के आधार पर और भी खुलासे और गिरफ्तारियां जल्द होने की संभावना है। पुलिस ने साफ किया है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh