आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे गुरुवार की तड़के स्लीपर बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में चालक और एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक सवारी घायल बताई गई हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बहराइच से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस नगला खंगर क्षेत्र में 59 किमी माइल स्टोन के पास बालू से लदे ट्रक में जा घुसी।
समझा जाता है कि बस चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलती ही पुलिस और एक्सप्रेस वे की टीम मौके पर पहुंच गई। इसमें करीब डेढ़ सौ सवारियां थीं, जिसमें से दो को मौत हो गई।
मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचकर राहत कार्य पहुंचाने में जुट गए। कुछ घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया तो कुछ को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम को भी सक्रिय कर दिया गया। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि हादसा चालक को नींद आने के कारण हुआ।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025