नई दिल्ली। भाजपा सांसद और सिंगर-एक्टर मनोज तिवारी का भगवान राम को समर्पित एक गाना ‘राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे’ रिलीज किया गया है. यह गाना भगवान राम के प्रति उनकी आस्था को दर्शता है और वे इस पर खूब गौरवान्वित भी हैं. मनोज तिवारी ने ये गीत शीतल पांडे और अमित ढुल के साथ मिलकर गाया है. गाना सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है और वायरल हो रहा है.
भक्ति भाव का ये गाना ढुल एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को लेकर मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह सच है कि हम सभी राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे. हमें इस पर गर्व है. हम इस बात से भी गौरवान्वित हैं कि सनातन धर्म और रामचरितमानस की परम्परा से आते हैं.
यह हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्ध विरासत है जिसको अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाकर आकार देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी ने किया है. भगवान राम की महिमा अलौकिक है और उनके आगमन से पूरा देश हर्षित है. ऐसे में हमारा यह गाना सभी राम भक्तों के लिए है. उम्मीद है सबों को यह पसंद आएगी.
– -एजेंसी
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025