सर्दियों में पेठा खाते हुए रहें सावधान, पोषण से भरपूर होने के बाद भी पैदा कर सकता है कुछ बीमारियां

सर्दियों में पेठा खाते हुए रहें सावधान, पोषण से भरपूर होने के बाद भी पैदा कर सकता है कुछ बीमारियां

HEALTH

 

पेठा बेल पर लगने पर लगने वाला एक फल है। जिसमें बहुत सारा पोषण मौजूद है। भारत में इसे कुम्हड़ा, कूष्माण्ड (कदीमा) या कहीं-कहीं सफेद कद्दू के नाम से भी जानते हैं। वहीं, अंग्रेजी में इसे ऐश गॉर्ड, वैक्स गॉर्ड या विंटर मेलन कहा जाता है।

पेठा को विंटर मेलन क्यों कहा जाता है? पेठा को विंटर मेलन कहने के पीछे दो कारण हो सकते हैं। पहला यह कि शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए पेठा बहुत ज्यादा असरदार है। दूसरा यह कि इसकी खेती पतझड़ तक की जा सकती है और इसे 3-4 महीने स्टोर करके सर्दियों तक खाया जा सकता है।

सर्दियों में पेठा खाते हुए रहें सावधान

लेकिन सर्दियों में पेठा की सब्जी खाते हुए सावधान रहना जरूरी है। क्योंकि पोषण से भरपूर होने के बाद भी यह कुछ बीमारियां पैदा कर सकता है। इसलिए आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अपर्णा ने कुछ लोगों को पेठा फल खाने से मना किया है।

पेठा खाने से हो सकती हैं ये बीमारी

आयुर्वेदिक डॉक्टर का कहना है कि चूंकि सफेद कद्दू में सुपर कूलिंग प्रोपर्टीज होती हैं, इसलिए इसका सेवन करने से जोड़ों में दर्द, ब्लॉक साइनस, खांसी, जुकाम, पेट फूलना, पेट भारी होना और भूख में कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

सर्दियों में ये लोग रहें दूर

इसलिए जिन लोगों को जोड़ों में दर्द, पहले से खराब पाचन या खांसी-जुकाम की दिक्कत रहती है, उन लोगों को सर्दियों में इसका सेवन करने से बचना चाहिए। अगर आप सेवन करना ही चाहते हैं, तो नियंत्रित मात्रा में या किसी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करें।

पेठा में होते हैं ये 12 गुण 

आयरन
कैल्शियम
फॉस्फोरस
जिंक
मैग्नीशियम
कॉपर
मैंगनीज
नियासिन (विटामिन बी3)
थियामिन
विटामिन सी
राइबोफ्लेविन
फाइबर

पेठा खाने के 7 फायदे

एनर्जी बढ़ती है
गट हेल्थ को सही रखता है
वजन घटाने में लाभदायक
शरीर की गर्मी खत्म करने वाला
यूरिनरी इंफेक्शन में फायदेमंद
किडनी स्टोन से राहत देता है
याददाश्त सुधारता है

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

*मेरौ गाम चपौटा-7: प्रवेश द्वार, परिक्रमा मार्ग, मंदिर, स्कूल और जीजी की बातें*

_Please subscribe channel, like and comment on video_

Dr. Bhanu Pratap Singh