abvp agra plants

यही हाल रहा तो ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर चलना पड़ेगाः प्रो. अशोक मित्तल

HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पौधारोपण का महाअभियान Mission O2 शुरू

Agra, Uttar Pradesh, India. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कोरोना जैसी विपदा में कार्यकर्ताओं के माध्यम से सेवा कार्य कर रहा है। इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर ने Mission O2 शुरू किया है। इसके तहत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैम्पस के जे.पी.सभागार में वातावरण को सन्तुलित करने के लिए पौधारोपण किया गया। अभियान के तहत पौधों का संरक्षण भी किया जाएगा। तुलसी के पौधे देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने बताया – वर्तमान समय में पौधों को लगाना बहुत ही आवश्यक है। यदि हम सब मिलकर ये कार्य कंरे तो वातावरण सन्तुलन में आ सकता है। यदि ऐसा नही किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ आक्सीजन सिलेंडर अपने साथ लेकर चलना पड़ेगा।

संगठन के महानगर मंत्री शुभम कश्यप ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 5 जून से 9 जुलाई तक Mission O2 के तहत महानगर में 11000 पौधे लगाएगा। शहर के हर कोने में पौधारोपण करेंगे। पौधों की कमी के कारण ही कोरोना जैसी घातक महामारी में सब लोग ऑक्सीजन की कमी से परेशान हुए हैं।

कार्यक्रम में डॉ. सिमरन उपाध्याय, डॉ. एस के. सक्सेना, विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, NEC मेंबर कुणाल दिवाकर, महानगर सहमंत्री धीरज चौधरी, महानगर सहमंत्री अंशुमान कौशिक, महानगर सोशल मीडिया प्रमुख विवेक जादौन, सोशल मीडिया सह प्रमुख सोमेश गुप्ता,  दयालबाग नगर मंत्री दीपक कश्यप, मुस्कान खण्डेलवाल, आगरा कॉलेज उपाध्यक्ष आनंद कुमार, अंजलि जादौन, आरती कश्यप, तांशीश त्रिहान,  प्रीति बघेल, हेमंत कुमार, अश्वनी कुमार, सौरभ राठौर, तरुण ठाकुर, नितीश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।