अयोध्या दीपोत्सव: सीएम योगी ने भगवान राम की आरती उतार कर की शोभायात्रा की अगवानी

REGIONAL





अयोध्या में इस बार का ​दीपोत्सव खास है। 500 वर्षों के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं। इसके बाद अयोध्या में ये पहला दीपोत्सव है, जिसको खास बनाया जा रहा है। इस बाद दीपोत्सव में 25 लाख से ज्यादा दीपों को एक साथ जलाने का कीर्तिमान बनेगा। इस खास मौके पर दूर-दूर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं।

रामनगरी के लोग आज ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे. राम की पैड़ी के 55 घाटों पर एक साथ 25 लाख दीये रोशन होंगे. सीएम योगी की मौजूदगी में 1100 साधु-संत और वेदाचार्य सरयू किनारे महाआरती करेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों के जरिए 2 नए विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. 500 वर्षों बाद रामलला के भव्य मंदिर में विराजने के बाद से अयोध्यावासी खुशी से सराबोर हैं.

अयोध्या दीपोत्सव में शामिल होने सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. जहां भगवान राम और सीता के साथ अन्य पात्रों का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, दोपोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही झांकी में हिस्सा लिया. वहीं, रामकथा पार्क में निकाली जा रही शोभायात्रा की अगवानी की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. अवधपुरी स्थित रामकथा पार्क में लगी प्रदर्शनी का सीएम योगी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ अवलोकन किया




Dr. Bhanu Pratap Singh