परिजनों से नाराज मंदबुद्धि बच्चे ने सुबह घर छोड़ा, शाम को पुलिस ने घरवालों को सौंपा

REGIONAL

Hathras, Uttar Pradesh, India. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट द्वारा मय पुलिस बल के थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक 13 साल का बच्चा रूहेरी तिराहे पर रोते हुए दिखाई दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट द्वारा तत्काल महिला पुलिसकर्मी के साथ बच्चे के पास जाकर उसको चुप कराया और अपने साथ थाने पर लेकर आये। बच्चे को थाने में लाकर महिला आरक्षी मोहिनी यादव द्वारा खाना खिलाकर बच्चे की देखभाल की गई जिसके बाद बच्चे से उसके परिजनों के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया।

इस क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा उक्त बच्चे के परिजनों के बारे में जानकारी की गई तो बच्चे द्वारा अपना घर थाना सादाबाद क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में होना बताया गया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक हाथऱस गेट द्वारा बच्चे के परिजनो को थाना सादाबाद पुलिस के माध्यम से सूचना दी गई। जिसके बाद बच्चे के परिजन (बच्चे के पिता, चाचा) थाना हाथरस गेट पहुंच गए तथा बताया का कि मेरा बच्चा जो मंदबुद्धि है। आज सुबह करीब 7 बजे घर से नाराज होकर कही चला गया था। जो आपको बच्चा मिला है वह मेरा ही बच्चा है।

हाथरस पुलिस के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र-वासियों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी तथा पुलिस द्वारा बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। खोये हुए बच्चे के मिलने पर परिवारीजनों द्वारा हाथरस पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया गया।