डीएम से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी
Agra, Uttar Pradesh, India. योगी आदित्यनाथ सरकार में नौकरशाहों में खादी का खौफ़ तो समाप्त हो गया है, लेकिन अब इसके दुष्परिणाम भी दिखने लगे है । उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में खादी के आगे पीछे घूमने वाले सरकार अधिकारी इतने बेलगाम हो गए है, कि वे जनता की तो बात छोड़े जनप्रतिनिधियों की भी नही सुनते ।
ताजा मामला तहसील किरावली का है। फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक शिकायत की है। जिसमे अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, किरावली के क्षेत्रीय जनता के कार्यों में रूचि न लेने तथा दूषित एवं भ्रष्ट कार्यप्रणाली की शिकायत करते हुए किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरित किए जाने का अनुरोध किया गया है।
इस शिकायत पर एस.पी. गोयल अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने आगरा के जिलाधिकारी से इस शिकायती पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं की जाँच कराकर, कृत कार्यवाही की आख्या अधिकतम एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के लिये लिखा है । मुख्यमंत्री कार्यालय के इस पत्र के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025