Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का कहना है कि एक अगस्त, 2022 को संपूर्ण देश में 100000 स्थानों, कॉलेज व स्कूलों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।
भावी पीढ़ी को अवगत कराएंगे
आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी के लिए श्री रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज, लोहांमडी में कॉलेज के प्राचार्य एवं महासंघ के आगरा मंडल के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई। इसी बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आजादी प्राप्त हुए 75 वर्ष हो गए हैं। इस अवसर पर देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनके शौर्य, पराक्रम और वीरता की अनगिनत गाथाओं से भावी पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा।
चार तत्वों से संगठन की रचना
बैठक में महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने संगठन की सदस्यता, संगठन के विस्तार तथा महासंघ की रीति-नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समर्पित कार्यकर्ता, कोष, कार्यालय एवं कार्यक्रम इन चार तत्वों से संगठन की रचना होती है। उन्होंने महासंघ के आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने की रूपरेखा पर भी प्रकाश डाला।

भव्य कार्यक्रम होंगेः डॉ. अनिल कुमार वशिष्ठ
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार वशिष्ठ ने आश्वस्त किया कि आगरा मंडल के चारों जनपदों में आगामी एक अगस्त को अमृत महोत्सव के भव्य कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण व बजे लगाकर स्वागत किया ।
उल्लेखनीय उपस्थिति
बैठक में महासंघ के जिला महामंत्री डॉ. योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. कुंजिल सिंह चाहर, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉक्टर हरीकृष्ण पाराशर, जितेंद्र सिंह, अमित माहेश्वरी, श्रीमती पूनम सिंह, डॉक्टर बी.के. यादव, राहुल भाटी, अतेंद्र मलिक, रमेश सिंह, शिव शंकर आदि ने विचार व्यक्त किए।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025