Lakshya agra

लोधी समाज के हर घर से इंजीनियर, डॉक्टर, IAS, IPS निकलना चाहिए, लक्ष्य के प्रतिभा सम्मान समारोह में IRS अमरपाल सिंह, PCS रतन वर्मा और इं. किशोरी सिंह राजपूत ने कही धमाकेदार बातें

Education/job

मेधावी छात्रों सहित 324 लोगों का सम्मान, 8 घंटा चला कार्यक्रम, जमे रहे लोग

लोधी क्षत्रिय इम्पालाईज एसोसिएशन (लक्ष्य) आगरा ने किया शानदार कार्यक्रम

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. रविवार को लोधी क्षत्रिय इम्पालाईज एसोसिएशन (लक्ष्य) द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं पत्रिका विमोचन का आयोजन खंदारी स्थित आरबीएस ऑडीटोरियम पर किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2022− 23 में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं उच्च शिक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लोधी समाज के 235 छात्र− छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा और जीवन में सफलता के सूत्र बताए गए। आईआरएस अमरपाल सिंह, पीसीएस रतन वर्मा और इंजी. किशोर सिंह राजपूत ने धमाकेदार बातें कहीं।

lakshya
कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते अतिथिगण।

प्रतियोगी परीक्षा में उतीर्ण 14, स्पोर्टस 15 एवं स्कॉलरशिप प्राप्त 11 प्रतिभाशाली बच्चे भी सम्मानित किये गए। केंद्र एवं राज्य सरकार में नवीन तैनाती प्राप्त करने के लिए 23 और 2023 में सेवानिवृत्त प्राप्त समाज के 06 वरिष्ठ लोगों सहित कुल 324 लोगों का सम्मान किया गया।

samman
कार्यक्रम में सम्मानित विद्यार्थियों के साथ अतिथिगणण।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईआरएस अमरपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज आरपी सिंह, सिविल जज चारु सिंह, एसडीएम एत्मादपुर रतन वर्मा, एसडीएम सदर फिरोजाबाद सतेंद्र राजपूत के हाथों सभी का सम्मान करवाया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत फतेहपुर सीकरी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कि गए।

lakshya
आरबीएस ऑडीटोरियम में जमा लोधी समाज के छात्र और अभिभावक।

आईआरएस अमरपाल सिंह ने युवाओं को करियर बनाने के लिए पांच सूत्र आवश्यक बताए। कहा यदि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी है तो नोट्स बनाएं, पुराने प्रश्न पत्र हल करें, ग्रुप डिस्कशन करें, टेस्ट सीरीज की मदद लें और लिखें।

lakshya
आरबीएस ऑडीटोरियम में जमा लोधी समाज के छात्र और अभिभावक।

लक्ष्य के अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह राजूपत ने अध्यक्षता करते हुए कहा- ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता, जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता। हार को लक्ष्य से दूर ही रखना, क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।

 

सिविल जज चारु सिंह ने  कहा- मेहनत करिए। मंच पर मैं इकलौती महिला हूँ, और भी होनी चाहिए। समाज की आधी आबादी हैं हम तो मंच पर भी बराबरी होनी चाहिए। उच्च पदों पर महिलाओं की संख्या बढ़नी चाहिए।

लक्ष्य
लक्ष्य के मंच पर सम्मानित लोधी समाज की हस्तियां।

त्मादपुर के उपजिलाकारी रतन वर्मा ने कहा- लोधी समाज के हर घर से इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस निकलना चाहिए तब हमारे समाज का उत्थान होगा। यह भावना हमेशा प्रज्ज्वलित रखें।

 

फिरोजाबाद के उपजिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि अपना लक्ष्य प्राप्त करने में लगे रहने वाले छात्रों की जिन्दगी उथल-पुथल वाल होती है। लक्ष्य तय करें और उसे प्राप्त करने के लिए तन्यमता से पढ़ें। लक्ष्य प्राप्त करने में पढ़ाई तपस्या है और जो छूटेगा वह त्याग है। लक्ष्य प्राप्त करना है तो सुख छोड़ने होंगे। पूरे जुनून से पढ़ना होगा। अच्छी बात यह है कि आजकल बहुत सुविधाएं हैं।

ळक्ष्य संदेश
ळक्ष्य संदेश पत्रिका का विमोचन करते अमर पाल सिंह, इंं. किशोरी सिंह राजपूत, इं. रतीराम वर्मा, इं. सतीश राजपूत आदि।

हाथरस के अपर जिला जज आरपी सिंह ने कहा- अंक प्राप्त करना भी कला है। अधिक अंक प्राप्त करने से संतुष्ट नहीं होना है। यह पहला कदम है। अभिभावक बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने दें। शिक्षा के बिना कुछ भी नहीं है। हमारे समाज में शराब और जुआ की बुराई है, ऐसे लोगों को रोकें और सही रास्ता दिखाएं। समाज की मदद कर उत्थान करें।

 

अध्यक्ष किशोरी सिंह राजपूत ने छात्र− छात्राओं से कहा कि यदि तुम सफल होना चाहते हो तो बाह निकलो, धक्के खाओ, कुछ भी करो क्योंकि ठहरा हुआ पानी और रुका हुआ इंसान सड़ जाता है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाली छात्राओं को 5100 रुपये देने की घोषणा की।

लक्ष्य
लक्ष्य के म्ंच पर लोधी समाज की हस्तियोें का सम्मान चल रहा है।

लक्ष्य आगरा के महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।  उन्होंने कहा- लोधी क्षत्रिय इम्पालाईज एसोसिएशन (लक्ष्य) संस्था का उद्देश्य शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता लाना है। इसी परिपाटी पर अग्रसित होते हुए संस्था आगरा जिले में तीन निःशुल्क कोचिंग संचालित करती है। आगरा में रहकर यदि कोई छात्र या छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है तो उसके रहने के लिए निःशुल्क छात्रावास अवधपुरी, बोदला पर संचालित है। संस्था का प्रयास है कि धन अभाव में लोधी समाज का कोई भी छात्र शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे।

samman
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान।

ट्रांस यमुना के हीरालाल राजपूत ने घोषणा की कि जो बच्चा पढ़ना चाहता है और उसके माता पिता सक्षम नहीं है तो वे हर तरह से मदद करेंगे। सांस्कृतिक मंत्री महावीर सिंह वर्मा (फतेहपुर सीकरी) ने कहा कि एक व्यक्ति 10 को प्रेरित करे तो काम आसान हो जाएगा। खेरागढ़ के मनोज लोधी ने कहा कि लक्ष्य बड़ा है तो प्राप्ति भी बड़ी होगी। कई कॉलेज चला रहा पृथ्वीराज लोधी ने कहा कि समाज के जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं, उनकी तैयारी कराकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करवाते हैं। खेरागढ़ की शिक्षक मीनाक्षी लोधी ने कहा कि हमारे आठ छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें चार साल तक हर माह 1000 रुपये मिलेंगे।

samman
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान।

शहीदनगर से पार्षद दीपक वर्मा ने कहा कि समाज ने एकजुट होकर मुझे निर्दलीय चुनाव जिताया। मथुरा से आए लक्ष्य मंत्री कैलाश लोधी और धौलपुर से आए नेमीचंद राजपूत  ने कहा कि सभी शिक्षा पर ध्यान दें। कार्यक्रम में सर्वाधिक सहयोग करने वाले योगेन्द्र कुमार क्रांति ने कहा कि लक्ष्य जो भी जिम्मेदारी देगा, निभाऊँगा।

samman
सम्मानित छात्रों के साथ अतिथि।

लक्ष्य के संस्थापक संरक्षक इंजीनियर रतिराम वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। धीरज सिंह ने लक्ष्य संदेश पत्रिका के बारे में अवगत कराया। मंच का सरस संचालन लक्ष्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनयिर सतीश राजपूत ने किया। जेईई में चयनित हर्ष वर्मा के पिता शंकर लाल वर्मा, नरेन्द्र सिंह राजपूत पार्षद न भी विचार रखे।

samman
सम्मान का एक और फोटो

इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं

समारोह में अध्यक्ष किशोरी सिंह राजपूत, संरक्षक रतीराम वर्मा, महामंत्री लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश राजपूत, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपमहामंत्री दिगंबर सिंह, तेज सिंह, कोषाध्यक्ष सोबरन सिंह, सांस्कृतिक मंत्री महावीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह, सुरेश चंद्र राजपूत, धीरज सिंह, कोमल सिंह, आरडी सिंह नरवरिया, आरपी सिंह, एमपी सिंह, मुनवीर सिंह, बीपी सिंह, मुकेश वर्मा, सोहन लाल, मनोज लोधी, नरेंद्र सिंह आदि ने व्यवस्थाएं संभाली। डॉ. एके सिंह, डॉ. एचएल राजपूत, महाराज सिंह राजपतू, निहाल सिंह भोले, अर्जुन सिंह लोधी, मिश्रीलाल राजपूत, राम नारायण राजपूत (एएसआई), राजेश्वरी राजपूत, डॉ. लाल सिंह लोधी, पत्रकार जोगेन्द्र सिंह वर्मा, मोहन सिंह दहतोरा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

sports students
sports students

 

samman
अतिथियों का सम्मान करते इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत।
Dr. Bhanu Pratap Singh