हिंदी फ़िल्मों के सुपरस्टार रहे अमिताभ बच्चन ने खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती होने की ख़बरों को ‘फेक न्यूज़’ कहकर ख़ारिज कर दिया है.
इससे पहले शुक्रवार को प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों में अमिताभ बच्चन के पैर में ख़ून का थक्का जमने या धमनी के बाधित होने के कारण एंजियोप्लास्टी किए जाने का दावा किया गया था.
ऐसी ख़बरें आने के बाद सोशल मीडिया पर चिंतित प्रशंसकों के मैसेज की बाढ़ आ गई थी. लोग उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते थे.
हालांकि बीबीसी के सहयोगी पत्रकार मधु पाल से हुई बातचीत में अमिताभ बच्चन के दशकों से मेकअप मैन रहे दीपक सावंत ने बच्चन को लेकर चल रही ख़बरों को ग़लत क़रार दिया था. दीपक सावंत ने कहा था कि वे ठीक हैं और अपने घर पर हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुक्रवार शाम को अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में ‘माझी मुंबई’ बनाम ‘टाइगर्स आफ कोलकाता’ के बीच खेले गए इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के फाइनल मैच का आनंद लेते देखा गया. अमिताभ बच्चन के साथ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे.
अपने एक्स हैंडल से किए एक ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने भी तेंदुलकर और अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक ट्वीट किया.
इसमें उन्होंने तेंदुलकर की तारीफ़ करते हुए लिखा, ”क्रिकेट के बारे में ग्रेट सचिन के पास मौजूद अपार ज्ञान से अभिभूत हूं. आईएसपीएल के फाइनल के दौरान शाम को काफ़ी क़ीमती वक़्त बिताया.”
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025