मशहूर गायिका अनुराधा पोडवाल बीजेपी में शामिल, राजस्थान में भी कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा में आए

POLITICS

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सिंगर अनुराधा पोडवाल बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद अनुराधा पोडवाल बोलीं, ”मुझे बहुत ही विनम्रतापूर्वक खुशी मिल रही है कि मैं उस सरकार (पार्टी) से जुड़ रही हूं, जिनका सनातन से इतना गहरा नाता है.”

वो बोलीं, ”मैं 35 साल से फ़िल्म इंडस्ट्री में हूं, उसमे गाने के बाद मैंने सिर्फ धार्मिक गीत गाए हैं. आप सब जानते हैं. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुई हूं.”

राजस्थान से अपडेट

इसके अलावा राजस्थान में भी कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. राजस्थान से प्राप्‍ज जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस से पूर्व सांसद, विधायक रहे नेताओं ने शनिवार को बीजेपी का हाथ थामा है. आरएलपी से विधायक रहे नेता सहित 35 लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं.

मध्य प्रदेश से अपडेट

वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. ख़बरों में कहा जा रहा है कि वो मध्य प्रदेश के सीधी से टिकट चाह रहे थे. बतौर राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह का कार्यकाल अप्रैल 2024 में पूरा हो रहा है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh