माधुरी दीक्षित ने बिरजू महाराज के निधन पर लिखा इमोशनल पोस्‍ट

ENTERTAINMENT


कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया है। सोमवार को 83 साल के बिरजू महाराज ने आख‍िरी सांसें लीं। पद्म विभूषण से सम्‍मानित बिरजू महाराज दिल्‍ली के साकेत अस्‍पताल में भर्ती थे, उन्‍हें दिल का दौड़ा पड़ा था। पूरा देश उनके इस तरह जाने से गमजदा है। पंडित बिरजू महाराज का नृत्‍य और गीत के साथ ही बॉलीवुड से भी खासा लगाव था। माधुरी दीक्ष‍ित और जैकी श्रॉफ उनके पसंदीदा कलाकार थे। दोनों से उनका गहरा रिश्‍ता था, जिस पर खुद उन्‍होंने भी बात की थी। माधुरी भी बिरजू महाराज को गुरू मानती थीं। माधुरी ने भी जब यह खबर सुनी तो उन्‍हें भी गहरा झटका लगा। एक्‍ट्रस ने इंस्‍टाग्राम पर पंडित जी को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्‍ट भी लिखा है। जैकी श्रॉफ ने भी उनकी आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
माधुरी ने महाराज जी के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट
माधुरी ने सोमवार सुबह करीब 11:50 बजे इंस्‍टाग्राम पर बिरजू महाराज के साथ अपनी एक फोटो पोस्‍ट की और लिखा, ‘वह एक लेजेंड थे लेकिन उनमें बच्‍चों जैसी मासूमियत थी। वह मेरे गुरू थे, लेकिन मेरे दोस्त भी थे। उन्होंने मुझे नृत्‍य और अभिनय की पेचीदगियां सिखाईं। अपने मजेदार किस्सों पर मुझे हंसाने में वह कभी असफल नहीं हुए। वह अपने पीछे प्रशंसकों और छात्रों को दुखी छोड़ गए हैं, लेकिन उन्‍होंने एक विरासत भी छोड़ी है जिसे हम सभी आगे बढ़ाएंगे। आपने मुझे नम्रता, शान और शालीनता के साथ नृत्य में जो कुछ भी सिखाया, उसके लिए धन्यवाद महाराज जी।’
माधुरी से पंडितजी का था बेहद लगाव
पंडित बिरजू महाराज के दिलों में भी अपनी श‍िष्‍या माधुरी दीक्ष‍ित के लिए अथाह स्‍नेह था। पंडित जी कहा करते थे, ‘माधुरी दीक्ष‍ित मेरी सबसे फेवरिट में से एक हैं। वह मुझे गुरू मानती हैं। आज भी माधुरी मुझे अक्‍सर फोन करती है और पूछती है कि मैं मुंबई कब आऊंगा। जब भी मैं मुंबई जाता हूं तो वह मुझसे मिलने के लिए कहती है।’
हर 15 दिन पर जैकी श्रॉफ से होती थी बात
पंडित बिरजू महाराज ने इस इंटरव्‍यू में जैकी श्रॉफ का भी जिक्र किया था। वह कहते हैं, ‘मेरे पसंदीदा कलाकारों की लिस्‍ट में जैकी श्रॉफ भी हैं। वह मेरा बहुत सम्‍मान करते हैं। हर 15 दिन पर वह मुझसे बात करते हैं।’ जैकी श्रॉफ ने भी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर पंडितजी के साथ अपनी एक तस्‍वीर पोस्‍ट की और उनकी आत्‍मा की शांति के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना की है।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh