amit shah

Coronavirus: अमित शाह को कोरोना, यूपी की मंत्री की मौत

NATIONAL POLITICS REGIONAL

New Delhi/Lucknow केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना हो गया है। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच कराईतो रिपोर्ट सकारात्मक आई। अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी स्वयं दी। उधर, लखनऊ में उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण का कोरोना से निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है।

क्या कहा है ट्वीट में

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’

घाटमपुर से विधायक थीं, सांसद भी रहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। पारित प्रस्ताव में श्रीमती वरुण के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए मंत्रिपरिषद की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मंत्रिपरिषद द्वारा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुःखद अवसर पर संबल एवं शक्ति प्रदान करने की कामना भी की गयी। पारित प्रस्ताव में कहा गया कि श्रीमती वरुण ने एक मंत्री के रूप में विभागीय कार्यों के कुशलतापूर्वक निर्वहन में सराहनीय योगदान दिया। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने जन आकांक्षाओं का सदैव सम्मान रखा। उनका निधन समाज व सरकार के लिए अपूरणीय क्षति है।
ज्ञातव्य है कि आज प्रातः श्रीमती कमल रानी वरुण का एस0जी0पी0जी0आई0 में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वे घाटमपुर, कानपुर नगर से विधायक थीं। इससे पूर्व श्रीमती वरुण 11वीं व 12वीं लोक सभा की सदस्य थीं।