आगरा विकास मंच

नेत्रहीन शिक्षकों और छात्रों को देख हुए भावविह्वल, मुँह से निकली ये बात

REGIONAL

शिक्षक दिवस पर आगरा विकास मंच ने सूरकुटी में दृष्टि बाधित शिक्षकों का किया सम्मान, नेत्रदान की अपील

Live Story Time

 Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. शिक्षक दिवस पर आगरा विकास मंच ने अनूठी पहल की। सूरदास की तपोस्थली सूरकुटी स्थित सूरदास दृष्टिबाधित विद्यालय में दृष्टिबाधित शिक्षकों का सम्मान किया। साथ ही लोगों से अपील की कि मृत्योपरांत नेत्रदान कर नेत्रहीनों को अंधकारमय जीवन को रोशन करें। दृष्टिबाधित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने आगरा विकास मंच के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

इस मौके पर मंच के अध्यक्ष राजुकमार जैन ने कहा कि यहां 65 से अधिक दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को दृष्टिबाधित शिक्षक अध्यापन करा रहे हैं। उन्हें सम्मानित करके मंच स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यहां आकर अनुभव हुआ कि बिना नेत्र ज्योति के जीवन कितना अंधकारमय है। इस अंधकार को भगाने के लिए मृत्योपरांत नेत्रदान करें और दूसरों को प्रेरित करें। नेत्रदान से दो लोगों के जीवन में उजाला होता है। हजारों की संख्या में दृष्टिबाधित अपने जीवन में रोशनी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि नेत्रदान का अभियान चलाएं जब हम मृत्योपरांत नेत्रदान करेंगे तो इनका जहां रोशन होगा।

महेन्द्र जैन ने देशभक्तिपूर्ण भजन सुनाए। भजन सुनकर लोगों में देशभक्ति की भावना इतनी प्रबल हो गई कि भारत माता की जय के नारों से परिसर गूंज उठा। प्रवक्ता संदेश जैन ने सूरदास के पद सुनाकर आश्चर्यचकित कर दिया। संदेश जैन ने सभी बच्चों को टीशर्ट और पैंट देने की घोषणा की। मंच ने सभी को मिष्ठान्न और नमकीन का वितरण किया।

राजकुमार जैन ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों का अभिनंदन और स्वागत किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को दुशाला और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। दृष्टि बाधित शिक्षकों का मंच के महामंत्री सुशील जैन, महेंद्र जैन, संदेश जैन ने दुशाला और जयराम दास ने दुपट्टा पहनाया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के चरण स्पर्श कर शिक्षकों के प्रति अपना आदर भाव प्रकट किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh