आगरा में चल रहे उत्तर भारत के ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को श्रीराम विवाह की परंपरागत रस्में धूमधाम से सम्पन्न हुईं। राजा दशरथ स्वरूप अजय अग्रवाल के लॉयर्स कॉलोनी स्थित निवास पर चारों भाइयों श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के हाथों में मंगल मेहंदी रचाई गई, वहीं संध्या में सिग्नेचर रिजॉर्ट पर जनक और दशरथ परिवार के पावन मिलन के बीच वेदमंत्रों और चौपाइयों की गूंज के साथ लग्न सम्पन्न हुआ।
उत्तर भारत की प्राचीन और जीवंत परंपराओं को साकार करता श्रीराम विवाह महोत्सव मंगलवार को भक्ति और उल्लास का अनुपम संगम बन गया। लॉयर्स कॉलोनी स्थित अजय अग्रवाल (राजा दशरथ) के निवास पर विवाह पूर्व की रस्में सम्पन्न हुईं। प्रथम चरण में पुत्री शांता देवी के नाम से देहरी पूजन हुआ। इसके बाद रानी कौशल्या की भूमिका निभा रहीं कल्पना अग्रवाल सहित परिवार की महिलाओं आशिमा अग्रवाल, शगुन अग्रवाल, भावना अग्रवाल, अनुकृति बिछोरिया, आराध्या, नेहा, साक्षी, अंशिता, अलका आदि ने मंगल गीतों और चौपाइयों की मधुर गूंज के बीच चारों स्वरूपों के हाथों में मेहंदी रचाई।
इससे पूर्व तेल और हल्दी की परंपरागत रस्में पूरी की गईं। उबटन और हल्दी से श्रीराम सहित चारों भाइयों का श्रृंगार कर मंगल आशीर्वाद दिया गया। सुनहु सखी, साजन सजीवन्हि…,जैसे मंगल गीतों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
संध्याकालीन हुआ लग्न महोत्सव
शाम को फतेहाबाद रोड स्थित सिग्नेचर रिजॉर्ट पर राजा जनक का परिवार पारंपरिक वाद्य ध्वनियों और हर्षोल्लास के साथ लग्न लेकर पहुंचा। दशरथ और जनक परिवार का मिलन वातावरण को अलौकिक बना गया। लग्न मंडप में आचार्यों ने वेदमंत्रों और तुलसीकृत चौपाइयों के बीच पावन लग्न सम्पन्न कराया। जय सियाराम के उद्घोष से संपूर्ण स्थल गूंज उठा।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर डॉ. रंजना बंसल, अनुभव अग्रवाल, ईवान्या, अगस्त्य, पीयूष बिछोरिया, अंचल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अविरल, अविचल, अन्वेष, अंशुल, निलेश, कौशल शर्मा सहित श्रीरामलीला कमेटी के मनोज अग्रवाल (पोली भाई), राहुल गौतम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
- Agra News: सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण संकल्प के साथ “सनातन रक्षा ट्रस्ट” का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न - October 26, 2025
- Agra News: रंग महल बोदला में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन, वामन अवतार और श्रीराम–श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झलकें - October 26, 2025
- मन की बात: जन-जन की बात: सांसद नवीन जैन ने कैलाश मंडल कार्यकर्ताओं संग सुना PM मोदी का प्रेरणादायक संबोधन - October 26, 2025