आगरा। हाथों में लाठी और ट्यूबलाइट लेकर फिल्मी अंदाज में दो युवतियां एक दुकान के अंदर घुसती हैं। घुसते ही दुकान में रखे सामान को तहस-नहस करना शुरू कर देंतीं हैं। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाती, तब तक उसकी दुकान का काफी सामान तोड़-फोड़ कर जमीन पर बिखर चुका था। विरोध करने पर दोनों युवतियों ने दुकानदार को भी नहीं छोड़ा।
यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। वीडियो में कैद सीन सब कुछ बयां कर रहा है। फिल्मी अंदाज में दुकान खाली कराने पहुंची दो युवतियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए दुकानदार को भी पीट डाला।
मामला बीते दिन दोपहर का है। थाना सदर क्षेत्र में राजपुर चुंगी स्थित तोमर काम्प्लेक्स का है। काम्प्लेक्स में दो हिस्से हैं, जिसके एक हिस्से में गंदगी को लेकर बहस हुई तो दूसरे हिस्से की मालकिन ने अपनी बेटियों को नीचे मार्केट में भेजकर दुकानदार को पिटवा दिया।
मार्केट में साहिबा खान की कॉस्मेटिक दुकान है। उसकी दुकान के अंदर नामजद दो युवतियां घुसते ही गाली-गलौच करते हुए तोडफ़ोड़ करने लगतीं हैं। हाथों में रॉड और डंडों से लैस दोनों युवतियों ने हज़ारों रुपये का सामान तहस-नहस कर दिया। साथ ही विरोध करने पर महिला दुकानदार साहिबा खान को दोनों ने मिलकर धुन डाला।
मारपीट और धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीडि़ता ने थाना सदर में दोनों युवतियों को नामजद करते हुए कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025