आगरा:- ताजमहल की पुख़्ता सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ और एएसआई को तैनात किया गया है। शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ताजमहल के अंदर दो लोग गार्डन में टॉयलेट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद फिर एक बाद ताज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगना शुरू हो चुके हैं।
ताजमहल के अंदर चप्पे चप्पे पर सीआईएसएफ और एएसआई हर समय तैनात रहती है। सख्त मजबूत व्यवस्था का दावा होने के बावजूद दो पर्यटक गार्डन में टॉयलेट करते हुए नजर आ रहे हैं। कान पर जनेऊ डाल एक व्यक्ति वीडियो में नजर आ रहा है तो दूसरा उससे कुछ कदमो की दूरी पर दिखाई दे रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जहाँ दोनों लोग टॉयलेट कर रहे हैं वही अन्य पर्यटक भी कुछ कदमो की दूरी पर गुजरते दिख रहे हैं।
प्रभारी से लिया गया है स्पष्टीकरण
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल का कहना है कि इस बारे में ताजमहल प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वीडियो कब का है, इसकी जानकारी की जा रही है। पूछा गया है कि अगर घटना की जानकारी थी तो क्या कार्यवाही की गई।
शर्मनाक है यह घटना
गाइड एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दीपक दान का कहना है कि इस तरह की घटना शर्मनाक है। ताजमहल के अंदर टॉयलेट बने हुए हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटना सीआईएसएफ और एएसआई कर्मचारियों की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़ा कर रही है। इससे ताजमहल की छवि भी धूमिल होती है।
रिपोर्टर- लवी किशोर
- जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत के नेहल और तुषार देसाई परिवार ने भगवान द्वारकाधीश को वाघा और श्रृंगार अर्पित किया - August 21, 2025
- Causes of cardiovascular disease and how to prevent – By Dr Nityanad Tripathi - August 21, 2025
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025