आगरा। घर में सो रहे पति- पत्नी को कमरे में बंद कर चोर लाखों रुपये की नगदी और सोने के आभूषण चुराकर ले गए। मामला थाना कागारौल क्षेत्र के ग्राम मसैल्या का है।
बताया जाता है कि दूधाधारी इंटर कॉलेज में वरिष्ठ प्रवक्ता जुगेंद्र सिंह, ठेकेदार चंद्रवीर सिंह और सुभाष चाहर अपने पिता के साथ गांव मसैल्या में रहते हैं। गांव में ज्यादातर सुभाष और उनके पिता ही रहते हैं। बाकी दोनों भाई का आना- जाना रहता है। पीड़ित चंद्रवीर ने बताया कि उनके पिता दंगल देखने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे।
घर में छोटा भाई सुभाष और उसकी पत्नी ही थे। रात में चार-पांच बदमाश घर में घुसे और जिस कमरे में सुभाष और उसकी पत्नी सो रहे थे, उसे बाहर से बंद कर दिया । चोरों ने इसके बाद पूरे घर में तांडव मचाया। सारा सामान इधर से उधर डाल दिया। अलमारियां तोड़कर उसके अंदर रखे करीब 5.70 लाख रुपये नगद और करीब 15-20 लाख रुपये के जेवरात चुराकर ले गए।
चंद्रवीर ने बताया कि हाल ही में उन्होंने आलू बेचा था, जिसकी नगदी घर में ही रखी हुई थी। साथ ही तीनों भाइयों के जेवरात भी वहां रखे हुए थे। उनका कहना है कि यह चोरी नहीं बल्कि डकैती है। उनको आशंका है कि घर में घुसने वाले बदमाश पहले से रेकी कर रहे होंगे। चोर खाली बक्से आदि खेतों में भी फेंक गए।
सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद वह चोरों की तलाश में जुट गई है।
- अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- संभल सीजेएम के ट्रांसफर पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट खुद लें संज्ञान - January 21, 2026
- नेशनल एससी/एसटी हब का बड़ा संदेश: छोटी पूंजी से बड़े सपनों तक, आगरा में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन - January 21, 2026
- यूपी में बदलेगा मौसम, कल से बारिश के आसार; ठंड बढ़ने की संभावना, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट - January 21, 2026