आगरा। जब पूरा शहर दीपावली की रोशनी में जश्न मना रहा था, तभी रुनकता चौकी पुलिस ने अपराध के अंधेरे पर करारा वार किया। सोमवार रात खड़वाई चौराहे के पास हुई मुठभेड़ में बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या के फरार आरोपी इमरान उर्फ़ नोक को पुलिस ने गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र में खड़वाई चौराहे से नहर की पटरी की ओर चल रही चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वृद्धा हत्याकांड का आरोपी इमरान इलाके में देखा गया है। सूचना मिलते ही एसीपी हरीपर्वत के निर्देशन में रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा, उपनिरीक्षक अंकित तोमर, विकास कुमार (प्राची टॉवर) और अभिषेक डगर (शास्त्रीपुरम) की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी।
खुद को घिरा देखकर इमरान ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह मौके पर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे दबोचकर अस्पताल भिजवाया।
मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक नाल में फंसा .315 बोर का कारतूस बरामद किया है।
बताया जाता है कि यही इमरान उर्फ़ नोक कुछ दिन पहले रुनकता के मोहल्ला व्यापारियान में 70 वर्षीय फिरदौस पत्नी नवाबुद्दीन की गर्दन काटकर हत्या कर फरार हो गया था। यह वारदात बच्चों के मामूली झगड़े के बदले में की गई थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी सिटी ने टीम को शाबाशी दी और कहा कि पुलिस ने त्योहार की रात भी मुस्तैदी दिखाते हुए शहर में शांति बनाए रखी।
फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: मनकामेश्वर स्टेशन से आईएसबीटी तक मेट्रो का सफल ट्रायल, जल्द बढ़ेगा परिचालन दायरा - December 30, 2025