Agra News: श्री हरी राम इंटरमीडिएट कॉलेज का 33वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विद्यार्थियों ने पेश की देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

PRESS RELEASE

आगरा। हरी राम शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्री हरी राम इंटरमीडिएट कॉलेज का 33वां वार्षिकोत्सव सूर सदन प्रेक्षागृह में बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावक, छात्र-छात्राएं और गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र सिंह राजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में स्वास्थ्य, देशभक्ति और स्वच्छता सबसे बड़े गुण हैं। यदि छात्र इन मूल्यों को अपनाएं तो समाज और देश दोनों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अंकों तक सीमित नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण भी होना चाहिए।

इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता किरण ने मंच संभाला और विद्यार्थियों को जीवन में लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी में कुछ विशेषता होती है, जरूरत है तो उसे पहचानने और उसे सही दिशा देने की।

उप-प्रधानाचार्या मुस्कान राणा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता और अनुशासन ही सफलता की पहली सीढ़ी हैं। यदि विद्यार्थी इन दोनों को अपने जीवन में शामिल कर लें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उन्होंने छात्रों को विद्यालय और समाज में जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंध निदेशक यशराज राना ने इस अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने पूरे वर्ष की शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया। साथ ही उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि विद्यालय निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं — जिनमें देशभक्ति नृत्य, कविताएं, लोकगीत और नाटक शामिल थे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे समारोह में उत्साह, अनुशासन और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh