Agra News: सेवा आगरा ने निशुल्क चश्मे और दवाई की वितरित, कराए जरूरतमंद मरीजों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन

स्थानीय समाचार

आगरा। सेवा आगरा संस्था की ओर से बुधवार को नव ज्योति बिल्डिंग स्थित सेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मे और दवाई वितरित किए गए।

संस्था के संस्थापक मुरारी लाल गोयल ‘पेन्ट’, अध्यक्ष सुमन गोयल ने बताया कि जिन मरीजों के संस्था द्वारा जून माह में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 64 मरीजों की जांच हुई। उन चयनित मरीजों उच्च गुणवत्ता के निशुल्क चश्में और दवाई वितरित की गई। इसके साथ ही 8 चयनित मरीजों का मोतियाबिन्द के ऑपरेशन भी संस्था द्वारा कराया गया।

इस दौरान जागृति मित्तल, पूर्विका बंसल, प्रेमदास भगत, मीरा कुशवाहा, विश्वनाथ भारद्वाज, हरिओम गोयल, दीपू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh