आगरा के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जीजी धीर का निधन हो गया है। वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जी जी धीर के निधन के बाद चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। डॉ जीजी धीर 78 वर्ष की आयु में अपने निजी क्लीनिक पर सेवाएं दे रहे थे।
दरअसल आपको बताते चलें कि जनपद आगरा के बाग फरजाना के रहने वाले डॉक्टर जी जी धीर वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ थे। वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जीजी धीर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ जीजी धीर 78 वर्ष की आयु में निमोनिया से पीड़ित थे। जिनके फेफड़ों में संक्रमण फैल चुका था।। डॉ जीजी धीर अपना उपचार कई दिनों से गुरुग्राम अस्पताल में करा रहे थे।
निधन के बाद डॉक्टर जी जी धीर के परिवार और चिकित्सा जगत में जहां शोक की लहर है तो वहीं चिकित्सकों ने बताया कि डॉ जीजी धीर के शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 5:00 बजे आगरा के मोक्ष धाम ताजगंज पर किया जाएगा।
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025