आगरा के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जीजी धीर का निधन हो गया है। वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जी जी धीर के निधन के बाद चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। डॉ जीजी धीर 78 वर्ष की आयु में अपने निजी क्लीनिक पर सेवाएं दे रहे थे।
दरअसल आपको बताते चलें कि जनपद आगरा के बाग फरजाना के रहने वाले डॉक्टर जी जी धीर वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ थे। वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जीजी धीर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ जीजी धीर 78 वर्ष की आयु में निमोनिया से पीड़ित थे। जिनके फेफड़ों में संक्रमण फैल चुका था।। डॉ जीजी धीर अपना उपचार कई दिनों से गुरुग्राम अस्पताल में करा रहे थे।
निधन के बाद डॉक्टर जी जी धीर के परिवार और चिकित्सा जगत में जहां शोक की लहर है तो वहीं चिकित्सकों ने बताया कि डॉ जीजी धीर के शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 5:00 बजे आगरा के मोक्ष धाम ताजगंज पर किया जाएगा।
- Agra News: सात फेरे लेने के कुछ घंटो बाद ही ससुराल से फरार हुई विवाहिता ने कहा, मै लुटेरी दुल्हन नहीं खुद पीड़ित हूं - February 7, 2025
- Agra News: पुलिस चौकी में कारोबारी केदार की हार्ट अटैक से हुई थी मृत्यु, मामले की जांच अब एसीपी सदर करेंगे - February 7, 2025
- Agra News: थाने-चौकियों पर खड़े कबाड़ वाहनों से पैदा हो रही हैं तमाम समस्याएं, इनके लिए बनाई जाए सर्किल स्तर पर जगह, सांसद चाहर ने दिया सुझाव - February 7, 2025