Agra News: S.N.मेडिकल कॉलेज के फ़िजियोलॉजी विभाग की कार्यशाला में बीमारियों की जांच में नई तकनीक पर चर्चा

PRESS RELEASE

आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज के फिजियोलॉजी विभाग में एसोपिकोन यूपी 2025 के पहले दिन विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया ।

आज एनसीवी/ ईएमजी वर्कशॉप यानि नसों एवं मासपेशियों की जांच, मेडिटेशन, पीएसजी यानि नींद की जांच और दिमाग की जांच पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसमें नई तकनीक पर चर्चा की गई। कार्यशाला में 150 डाक्टरों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला मे रिसोर्स फैकल्टी देश के विभिन्न प्रमुख मेडिकल कालेज के वरिष्ठ प्रोफेसर रहे।

कार्यशाला में एम्स भोपाल के प्रो. ज वरुण मल्होत्रा, एम्स भटिंडा के डॉ.रजधी राजेन्द्रन, जीएमसी ग्वालियर के प्रो डॉ. वीरेन्द्र वर्मा, एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रो डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जीएमसी ग्वालियर के डा. गौख सिंह, प्रो. डा. रावे गुप्ता, विभागाध्यक्ष साइक्येद्री एम्स ऋषिकेश, डा. विभा गंगवार, आरएमएलआईएमएस लखनऊ, डा. संजय पटेल, एम्स कल्यानी (प. बंगाल), डॉ. माधवन सी, एम्स कल्यानी (प. बंगाल) ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया।

कार्यशाला का उद्‌घाटन एसएन मेडिकल कालेज के डीन एवं प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि ये कार्यशालाएं जूनियर डाक्टरों के रिसर्च तदोपरान्त मरीजों की मानसिक / नींद दिमाग की बीमारियों की पहचान करने में मददगार साबित होंगी।

कार्यशालाओं में प्रो. डा. ऋचा श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष फिजियोलोजी, प्रो डा. दिव्या श्रीवास्तव, प्रो डा. आशुतोष भारद्वाज, प्रो डा. गौख सिंह, एसो प्रो डाः शिप्रा चन्द्रा, डॉ. निधि यादव, डा. शुभांगी गोयल तथा फिजियोलोजी विभाग के समस्त रेजिडेन्ट डाक्टरों ने प्रतिभाग किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh