आगरा। वायु विहार रोड से बाबूजी चौराहा तक सौ फुटा वायु विहार मार्ग एवं उसके आसपास के क्षेत्र की पचासों कॉलोनियों के लोगों ने अपने घरों तक गंगाजल की सप्लाई के लिए आवाज उठाई है। इन दिनों इन क्षेत्रों में जल संस्थान की पाइप लाइन डाली जा रही है। संबंधित कालोनियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इन कालोनियों में भी गंगाजल की लाइन बिछाने के लिए यहां के लोग आज मंडलायुक्त से मिले और उन्हें एक ज्ञापन दिया।
समिति का कहना है कि इस क्षेत्र में खारे पानी की समस्या वर्षों से बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खारे पानी से निजात दिलाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना चलाई। जिसके तहत हर ग्रामीण परिवार तक मीठा पानी पहुंचे।
जनपद आगरा में इस योजना के तहत गंगा जल की लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। वायु विहार मार्ग और पथौली के क्षेत्र में सैकड़ों कॉलोनियां बसी हुई हैं, जिनमें से बहुत सारी एडीए अप्रूव्ड हैं। इस क्षेत्र की कॉलोनियों में गंगाजल की लाइन बिछाने का कार्य नहीं हो रहा।
कॉलोनियों को छोड़कर हर घर तक पानी पहुंचाने का कार्य हो रहा है। जबकि कलवारी, पथौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत यह अधिकांश क्षेत्र आता है और कुछ क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत भी आता है। न तो नगर निगम इस क्षेत्र की कॉलोनियों में गंगाजल का पानी पहुंचा रहा है और न ही जल जीवन मिशन के तहत कार्य हो रहा है।
संघर्ष समिति के सचिव विजयपाल नरवार का कहना है कि गंगाजल के लिए क्षेत्र की 50 से अधिक कॉलोनियों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मंडलायुक्त आगरा को 1800 से ज्यादा परिवारों के हस्ताक्षरयुक्त 90 पेज का ज्ञापन दिया गया है। गंगाजल के लिए सफल होने तक समिति लगातार संघर्ष करती रहेगी । ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति सचिव विजयपाल नरवार के साथ सत्यवीर सिंह, अभिषेक जैन, कुशाल सिंह, जग्गी प्रजापति, रविन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025
- Agra News: थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने किया इंकार - August 21, 2025
- Agra News: राम बारात शोभा यात्रा मार्ग पर नगर निगम द्वारा सड़क सुधार व प्रकाश की व्यवस्था हेतु पार्षदों ने नगरायुक्त को सौंपा मांग पत्र - August 21, 2025