आगरा, 09 जनवरी 2026। ताजनगरी के फतेहाबाद स्थित सती मंदिर परिसर में आयोजित ‘विकसित भारत जी राम जी’ जन चौपाल के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंच से संबोधन कर रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने अचानक बिजली चली गई। इस बड़ी तकनीकी चूक के कारण कार्यक्रम करीब 15 मिनट तक बाधित रहा, जिससे प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई.
मंच पर सन्नाटा, जनरेटर फेल: जिलाधिकारी ने संभाला मोर्चा
बिजली गुल होते ही पूरा पंडाल अंधेरे में डूब गया और मंच पर मौजूद मंत्री व जनप्रतिनिधि असहज हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी स्वयं अपनी सीट से उठे और व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के लिए दौड़-धूप करने लगे। बताया जा रहा है कि बैकअप के लिए रखा गया जनरेटर समय पर चालू नहीं हो सका, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़बड़ी मच गई।
डिप्टी सीएम की कड़ी नाराजगी—”स्वीकार्य नहीं ऐसी लापरवाही”
जैसे ही 15 मिनट की मशक्कत के बाद जनरेटर चालू हुआ और कार्यक्रम पुनः प्रारंभ हुआ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। उन्होंने मंच से ही चेतावनी दी कि सरकारी और उच्चस्तरीय कार्यक्रमों में इस तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिप्टी सीएम ने दोषी अधिकारियों और विद्युत व्यवस्था संभालने वाली फर्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ठेकेदार फर्म पर गिरेगी गाज
प्रशासनिक जांच में शुरुआती तौर पर मंचीय और विद्युत व्यवस्था संभालने वाली ठेकेदार फर्म की लापरवाही सामने आई है। जनरेटर समय पर क्यों नहीं चला और बैकअप सिस्टम फेल क्यों हुआ, इसे लेकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने या काली सूची (Blacklist) में डालने की तैयारी की जा रही है।
अंधेरे में सुगबुगाहट, व्यवस्थाओं पर सवाल
हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर काफी चर्चा रही। लोगों का कहना था कि जब वीआईपी कार्यक्रमों में यह हाल है, तो आम जनता की विद्युत आपूर्ति की क्या स्थिति होगी। इस घटना ने एक ओर सरकार की छवि को प्रभावित किया, तो दूसरी ओर निचले स्तर पर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026