Agra News: नगर निगम से मिठाई, पटाखे और कपड़े पाकर खिल उठे स्लम एरिया के लोग

PRESS RELEASE





आगरा। दीपोत्सव के लिए नगर निगम और स्वयंसेवी संस्था रॉबिन हुड आर्मी द्वारा गाय के गोबर से बने दीपक पटाखे, फुलझड़ी, अनार ,मिठाई और नए कपड़े पाकर बसई मंडी के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों के चेहरे खिलखिला उठे।

इस दौरान ढोल नगाड़े की थाप पर बच्चों ने नृत्य कर वहां से आने – जाने वाले लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही आगरा को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के कच्चे घरों के फर्श को गाय के गोबर से लीपकर कलरफुल स्वास्तिक बनाकर गाय के गोबर से बने दीपक जलाए।

लोगों को बताया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें और इसका प्रयोग करने से अपने साथियों को भी रोकें। घरों से निकलने वाला कूड़ा कचरा इधर-उधर ना फेंक कर नगर निगम की गाड़ियों को दें। कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगों को भोजन भी कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान जोनल अधिकारी ताजगंज सीपी सिंह ,रोबिन हुड आर्मी से सौरभ शर्मा, एसएफआई लकी शर्मा और संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी से मोहित शर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।




Dr. Bhanu Pratap Singh