आगरा, 2025: ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी, ओयो ने अपने होटल पार्टनर आशीष शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और अवैध कब्जे के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। कंपनी ने यह कदम तब उठाया जब उसे शर्मा द्वारा साझेदारी के गंभीर उल्लंघन की जानकारी मिली, जिससे ओयो को आर्थिक और प्रतिष्ठा संबंधी नुकसान हुआ है।


ओयो ने पिछले साल दिसंबर में कमला नगर स्थित एक होटल के संचालन के लिए आशीष शर्मा के साथ एग्रीमेंट किया था। लेकिन, उन्होंने अपनी क्षमताओं और इरादों को गलत तरीके से पेश किया और अपनी जिम्मेदारियाँ भी नहीं निभाईं। फिलहाल, उन पर 4 लाख से ज्यादा की राशि बकाया है। इस पर कार्रवाई करते हुए, ओयो ने कॉन्ट्रैक्ट को तत्काल खत्म करने और होटल को खाली करने का नोटिस जारी किया है। एग्रीमेंट के मुताबिक, यदि सात दिनों के भीतर होटल खाली नहीं किया गया, तो इसे अवैध कब्जा माना जाएगा और यह आपराधिक घुसपैठ के तहत आएगा।
ओयो ने कई बार मामले को आपसी सहमति से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन होटल पार्टनर लगातार एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन करता रहा, जिससे कंपनी को कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना पड़ा।
शिकायत में ओयो ने कहा है कि उसके पास इस मामले से जुड़े दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं और वह जाँच में अधिकारियों को पूरी तरह से सहयोग करेगा।
- बरेली में साध्वी प्राची का बयान: ‘दंगा करने वाले दंगाइयों की कर देनी चाहिए नसबंदी’, मौलाना तौकीर की संपत्ति पर चले बुलडोजर - October 27, 2025
- सुलतानपुर: बिरसिंहपुर अस्पताल की बदहाल स्थिति पर AAP का धरना, CMS बोले- अर्थी निकालनी है तो सरकार और सीएम योगी की निकालो, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण - October 27, 2025
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025