Agra News: शीश महल टीला पर बना नया ताज व्यू पॉइंट बना आकर्षण, ताजमहल बंद होने पर भी निराश नहीं लौट रहे पर्यटक

स्थानीय समाचार

आगरा। शुक्रवार को ताजमहल बंद मिलने पर लौटते हुए पर्यटकों के चेहरों पर अक्सर मायूसी दिखाई देती थी, लेकिन अब उन्हें निराश नहीं होना पड़ रहा। ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास स्थित शीश महल टीला गार्डन में बने नए व्यू पॉइंट ने उनके लिए एक बढ़िया विकल्प तैयार कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में यह जगह शहर का नया पसंदीदा पर्यटन स्पॉट बनकर उभरी है।

28 फीट ऊंचा सेल्फी टॉवर और हाई-क्लैरिटी बाइनोकुलर

गार्डन में 28 फीट ऊंचा सेल्फी टॉवर बनाया गया है। इस पर लगाया गया इम्पोर्टेड हाई-क्लैरिटी बाइनोकुलर आगरा शहर को 360 डिग्री एंगल से दिखाता है। कुछ ही मिनटों में पर्यटक ताजमहल, आगरा किला, मेहताब बाग का 12-सीढ़ी पॉइंट, यमुना किनारा और सेंट पीटर्स चर्च तक का दृश्य एक ही स्थान से देख सकते हैं। करीब 6 लाख रुपये कीमत वाला यह बाइनोकुलर लगभग 15 दिन पहले लगाया गया था।

सिर्फ 50 रुपये में 5 मिनट का पूरा आगरा

टॉवर पर चढ़ने के लिए शुल्क 50 रुपये तय किया गया है, जिसमें पर्यटकों को 5 मिनट तक 360 डिग्री व्यू देखने की अनुमति मिलती है। गार्डन एंट्री के लिए भारतीय पर्यटक 20 रुपये, सार्क देशों के पर्यटक 100 रुपये और विदेशी पर्यटक 200 रुपये देंगे। वहीं 8 वर्ष से छोटे बच्चे, सीनियर सिटीजन और बीपीएल कार्डधारकों के लिए गार्डन और व्यू पॉइंट दोनों मुफ्त रखे गए हैं।

आधुनिक गार्डन और शीशे वाला कैफे जल्द तैयार

शीश महल टीला गार्डन को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। घने पेड़ों और हरियाली के बीच सिटिंग एरिया बनाया गया है। शीशे की दीवारों वाला मॉडर्न कैफे निर्माणाधीन है। उद्यान विभाग ने इसका कार्य श्री श्याम जी बिल्डर्स को दिया है।

प्रोपराइटर अजय अग्रवाल के अनुसार, शुक्रवार को ताजमहल बंद मिलने पर बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं और व्यू पॉइंट से शहर को देखकर उत्साहित हो जाते हैं। उनके साथी अंकुश द्विवेदी का कहना है कि बाइनोकुलर की गुणवत्ता बहुत उच्च है, जिससे दृश्य साफ दिखाई देता है।

पर्यटकों की प्रतिक्रिया

कई पर्यटकों ने बताया कि ताजमहल बंद मिला तो वे पहले निराश हुए, लेकिन शीश महल टीला का व्यू पॉइंट उनके लिए एक सुखद सरप्राइज साबित हुआ। उन्होंने कहा कि ताजमहल का ऊपरी दृश्य और पूरे शहर का 360 डिग्री विहंगम नजारा उनके लिए नया और यादगार अनुभव रहा।

Dr. Bhanu Pratap Singh