आगरा: शहर के फौवारा मार्केट में मुंबई पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने यहां स्थित गोलू फार्मा से दवाओं के नमूने लिए। इंजेक्शन की जांच करने के लिए पहुंची टीम को गोलू फार्मा पर आठ तरह की दवाएं मिलीं, जिनमें से दो दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
बताया गया है कि मुंबई में ओरोफर एफसीएम इंजेक्शन जब्त किए गए थे। मुंबई औषधि विभाग की जांच में ये इंजेक्शन नकली निकले। सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय के अनुसार इन नकली इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त का पता किया गया तो मालूम हुआ कि यह नकली इंजेक्शन कान्हा फार्मा मुंबई से खरीदे गए थे। कान्हा फार्मा ने दिल्ली की फर्म से इन इंजेक्शनों को खरीदा था। दिल्ली की फर्म पर जांच की गई तो वहां पता चला कि इंजेक्शनों की खरीद आगरा के फौवारा स्थित संजय सिंह की फर्म गोलू फार्मा से की गई है। इस पर मुंबई पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने यहां जांच की।
टीम को यहां ओरोफर एफसीएम इंजेक्शन नहीं मिला। जब टीम ने इसकी पूछताछ की तो बताया गया कि एक साल पहले कंपनी के स्टाकिस्ट से दो इंजेक्शन खरीदे थे। इन इंजेक्शनों को दिल्ली की फर्म को बेचा था। टीम को गोलू फार्मा से आठ तरह की दवाएं मिलीं, जिनमें से ऐसिडिटी और दर्द की दो दवाओं के नमूने लिए गए।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025