Agra News: भीषण हादसे में 5 मौतों के बाद जागी पुलिस, चलाया ऑटो रिक्शा धरपकड़ अभियान, 40 पर कार्रवाई –

Crime

 

आगरा: सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारा गुरु का ताल चौराहे के पास शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में छह लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन और यातायात पुलिस की नींद खुली।

यातायात पुलिस ने एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद के नेतृत्व में सघन अभियान चलाकर भगवान टॉकीज चौराहे पर उन सभी ऑटो रिक्शा की धरपकड़ की, जिनमें मानकों के विपरीत अलग से सीट लगाई गई थीं और ज्यादा सवारियां बैठाई गई थी। भगवान टॉकीज चौराहे पर करीब 40 ऑटो पर कार्रवाई की गई।

दोपहर करीब सवा तीन बजे हाईवे पर एक ऑटो दो ट्रक की चपेट में आ गया था, जिसमें ऑटो में बैठे करीब पांच लोग और साथ चल रही एक महिला की मौत हो गई।

हादसे में यातायात के नियमों की बड़ी लापरवाही सामने आई। बताया गया कि आरटीओ द्वारा तय मानकों के अनुसार ऑटो में ड्राइवर समेत चार लोग बैठ सकते हैं। लेकिन ऑटो में मानकों के विपरीत करीब पांच सवारियां बैठी हुई थीं। ऐसे में जब हादसा हुआ तो ड्राइवर समेत सभी सवारियों की मौत हो गई। ड्राइवर के बगल से दोनों तरफ एक्सट्रा सीट लगा ली गई थी, उन पर भी सवारी बैठी थी।

हादसे के दो घंटे बाद ही पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुट गया। भगवान टॉकीज चौराहे पर एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा उन सभी ऑटो पर कार्रवाई की गई जो मानकों के विपरीत सवारियां भरकर चल रहे थे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब 40 ऑटो को रोका गया। मानक से ज्यादा बैठी सवारियों को ऑटो से उतारा गया। साथ ही ऑटो चालकों द्वारा जो एक्स्ट्रा सीट लगा ली गई थी। उन्हें भी निकाल दिया गया और कई ऑटो का चालान भी किया गया। साथ ही कई सारे ऑटो सीज भी किए गए।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh