आगरा: नगर निगम कर्मियों द्वारा आलमगंज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों से मिलने के बुधवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह पहुंची। महापौर ने पीड़ितों का हाल जाना और निगमकर्मियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई तोड़-फोड़ को देखा। महापौर ने दुकानदारों और आमजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ जांच करके सख्त सजा दी जाएगी।
आमजन का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन दल को भंग कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त दोषियों को सजा दिलाने के लिए शासन को भी शिकायत भेज दी गई है।
दुकानदारों ने महापौर को अपना दर्द बताते हुए कहा कि इस तोड़-फोड़ में उनका काफी नुकसान हुआ है। अतिक्रमण हटाने के दौरान निगमकर्मियों द्वारा बिजली के मीटर भी तोड़ दिए गए हैं, अब उनकी दुकानों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है, इन्हें ठीक कराने के लिए भी व्यापारियों का आर्थिक नुकसान होगा।
इस दौरान महापौर से मारपीट के दौरान घायल लोग भी मिले। महापौर ने सभी को ढांढस बंधाया। महापौर घायलों के दर्द को सुन रहीं थी कि एक 12 वर्षीय बच्ची महापौर के पास आकर रोने लगी। उसने बताया कि उसके परिवारीजन मिट्टी के बर्तन यहां पर बेचते हैं, अतिक्रमण हटाने के दौरान निगमकर्मियों ने मिट्टी के बर्तन भी तोड़ दिए। महापौर ने बच्ची और उसके परिजनों को सांत्वना दी।
इस दौरान पार्षद शरद चौहान और पार्षद अनुराग चतुर्वेदी समेत अनेक क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025
- शब्दों में ठहराव और अर्थ: नीलम सक्सेना चंद्रा की रचनात्मक यात्रा - December 31, 2025
- व्यंग्य: अंधेर नगरी का नया ‘प्रदूषण’ अध्याय; जहाँ तंदूर गुनहगार है और धुआं कारोबार! - December 31, 2025