Agra News: लायंस क्लब संगिनी ने ‘अपना घर अन्नपूर्णा आश्रम’ में सेवा कार्यक्रम किया आयोजित, बुज़ुर्ग माताओं की सुरक्षा के लिए लगाए CCTV कैमरे

PRESS RELEASE

आगरा। लायंस क्लब संगिनी ने न्यू राजामंडी स्थित अपना घर अन्नपूर्णा महिला आश्रम में सेवा कार्य का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आश्रम में रह रही बुज़ुर्ग महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को और मजबूत बनाना था।

क्लब की ओर से आश्रम परिसर में चार सीसीटीवी कैमरे पूर्ण सेटअप सहित इंस्टॉल किए गए। कैमरों की स्थापना से निगरानी व्यवस्था और अधिक प्रभावी हो सकेगी, जिससे आश्रम में रहने वाली वरिष्ठ महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में मदद मिलेगी।

सेवा कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्यों ने आश्रम की बुज़ुर्ग माताओं को भोजन कराया। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गजक, गुड़, मूंगफली, चना और रेवड़ी भी वितरित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय अजय भार्गव, अल्पना भार्गव, शिखा जैन और रितु गोयल ने दीप प्रज्वलन कर किया।

क्लब की अध्यक्ष सोनालिका अग्रवाल और सचिव मानसी अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब संगिनी जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहा है और भविष्य में भी ऐसे मानवता-सेवा कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

इस मौके पर मनीषा जैन, रूपल जैन, नेहा बंसल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं।

Dr. Bhanu Pratap Singh