Agra News: खोखा संचालक की गोली मारकर हत्या, युवक की 3 मार्च को होनी थी शादी

Crime





आगरा:- सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने शनिवार रात खोखा संचालक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शक किसी परिचित पर है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। युवक की 3 मार्च को शादी होनी थी।

हरीपर्वत थाना क्षेत्र के मंडी सईद खां निवासी अजय कुशवाह (36) एमजी रोड पर जीजी नर्सिंग होम के सामने गुटखा बीड़ी का खोखा लगाते थे। घटना रात लगभग 9:10 बजे की है। वह खोखा बंद कर पैदल अपने घर जा रहे थे। सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने अजय को एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने रोका। करीब 15 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद सिर में गोली मारकर भाग गया। अजय कुशवाह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची हरीपर्वत थाना पुलिस अजय को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित को किसने और क्यों कर दिया। वारदात अंजाम दिया, इसके विषय में परिजन को कोई जानकारी नहीं है।

वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस

एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। हां, घटनाक्रम से इतना जरूर स्पष्ट हो गया है कि अजय के किसी परिचित ने हत्या की है। हत्या का कारण क्या रहा है, इसकी जांच की जा रही है। मौके पर जांच के लिए थाना हरीपर्वत और कमला नगर को पुलिस, एसओजी और सर्विलांस के साथ ही फॉरेंसिक टीम गई। मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। सामने आया की मोटरसाइकिल सवार ने वारदात मो अंजाम दिया है।

27 को लग्न-टीका, घर मे विलाप

मृतक के चचेरे भाई बंटी कुशवाह ने बताया कि उनके चाचा दिवगंत राधेलाल के तीन बेटे हैं जिनमे सबसे बड़ा अजय, दूसरे नम्बर का जोगेश और तीसरे नम्बर का रोहित है। अजय की शादी शाहगंज क्षेत्र की युवती के साथ तय हुई थी। 27 फरवरी को लग्न-टीका एयर 3 मार्च को बारात जानी थी।




Dr. Bhanu Pratap Singh