खेरागढ़। तहसील क्षेत्र के ऊंटगिरी गांव में पाइप लाइन के लिए खुदाई करते समय मकान ढह गया। हादसे में मां-बेटी मलवे में दब गई। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में दो साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर है।
खेरागढ़ तहसील के अंतर्गत ऊंटगिरी गांव है। यहां पर पाइप लाइन डाली जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे खुदाई के दौरान गांव के रहने वाले अमित का मकान भरभरा कर गिर गया। मकान में अमित की पत्नी सलोनी और नौ माह की बच्ची सोनाक्षी थीं। मकान गिरने के बाद आसपास के लोग आ गए। खुदाई करने वाले मजूदर भाग गए। लोगों ने मकान के अंदर मलबे को हटाया। मलबे में मां-बेटी दबे हुए थे।
हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बच्ची सोनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसकी मां सलोनी गंभीर रूप से घायल है। लोगों का कहना है कि अमृत जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। खुदाई करते समय मकान की नींव के पास गड्ढा हो जाने से हादसा हुआ है।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025