Agra News: आईएसबीटी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार का कहर, मेटाडोर की टक्कर से एक्टिवा सवार बुजुर्ग की मौत, नातिन बाल-बाल बची

स्थानीय समाचार

आगरा: आगरा–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आईएसबीटी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार मेटाडोर ने आगे चल रही एक्टिवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ बैठी उनकी नातिन बाल-बाल बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग सड़क पर जा गिरे और गंभीर चोटों के चलते उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त एक्टिवा पर उनके साथ उनकी नातिन भी मौजूद थी, जो बुरी तरह सहम गई। गनीमत रही कि बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि वह हादसे के बाद काफी घबराई हुई नजर आई।

दुर्घटना के तुरंत बाद मेटाडोर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हादसे के चलते फ्लाईओवर और हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त मेटाडोर को सड़क से हटवाया, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल किया जा सका। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। बच्ची को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद हाईवे पर तेज रफ्तार और यातायात सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने फ्लाईओवर पर स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Dr. Bhanu Pratap Singh