आगरा। थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के राधानगर में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया, जब एक भाभी ने अपनी ही ननद की जान लेने के लिए ‘सरप्राइज गिफ्ट’ का बहाना बनाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी महिला ने ननद को कमरे में बुलाकर पहले उसकी आंखों और हाथों को चुनरी से बांधा, फिर चाकू, तवा और चिमटे जैसे घरेलू सामान से उस पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल ननद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
‘सरप्राइज गिफ्ट’ बना जानलेवा जाल
जानकारी के अनुसार, राधानगर निवासी ऑटो रिक्शा चालक गिरीश अग्रवाल के बेटे शिवांशु का करीब एक वर्ष पूर्व कचहरीघाट निवासी पूजा से प्रेम विवाह हुआ था। शनिवार सुबह गिरीश रोज की तरह ऑटो लेकर निकल गए, जबकि शिवांशु और उसकी मां संगीता पूजा की मौसी के घर गमी में चले गए थे। घर में उस समय केवल गिरीश की बेटी प्रिया अग्रवाल और पुत्रवधु पूजा ही मौजूद थीं।
प्रिया के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे भाभी पूजा ने मुस्कराते हुए कहा कि वह उसे एक “सरप्राइज गिफ्ट” देना चाहती है। इसके बाद वह उसे अपने कमरे में ले गई और कहा कि पहले आंखें और हाथ चुनरी से बांध लो ताकि गिफ्ट का सरप्राइज बना रहे। प्रिया को कुछ समझ पाती, उससे पहले पूजा ने उसके सिर और चेहरे पर चाकू से कई वार कर दिए। इसके बाद उसने तवा, चिमटा और कन्नी जैसे घरेलू औजारों से भी हमला किया।
पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजा, खून से लथपथ मिली ननद
हमले के दौरान प्रिया की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य भयावह था—प्रिया खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी और पूजा कमरे में ही मौजूद थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी भाभी को दबोचा, वजह जानने में जुटी जांच टीम
सूचना मिलते ही ट्रांसयमुना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाभी पूजा को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल प्रिया को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और हमले के पीछे की वजह तलाशने का प्रयास कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार में हाल के दिनों में किसी तरह का विवाद नहीं दिखा था, जिससे घटना ने सबको हैरान कर दिया। पुलिस का मानना है कि मामले में घरेलू तनाव या पारिवारिक रंजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आरोपी महिला से गहन पूछताछ की जा रही है।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026