आगरा,। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी छलेसर स्थित कृष्णा गार्डन में विगत रात्रि दबंग युवकों ने दूल्हे को जबरन घोड़ी से उतारकर उसके और बारातियों के साथ मारपीट कर दी। घटना रात्रि करीब दस बजे की है, जब मथुरा से आई बारात चढ़ने की तैयारी कर रही थी। बताया गया है कि दबंग युवक तेज आवाज में डीजे बजाए जाने से नाराज थे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस कई युवकों ने मैरिज होम में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने न केवल दूल्हे के साथ मारपीट की, बल्कि बारातियों और घरातियों पर भी हमला कर दिया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने दूल्हे को भी घोड़ी से उतार दिया। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बारात पर हुए हमले से कई बाराती डर के कारण भाग गए।काफी देर अफरा तफरी रहने के बाद दूल्हा पैदल ही मैरिज होम में पहुंचा। इसके बाद उन लोगों ने सबको मैरिज होम में ही बंद कर दिया। 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
दुल्हन के परिवार ने थाना एत्मादपुर में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद का है।घायलों का मेडिकल कराया गया है।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025