आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार की रात चलती डबल डेकर बस में आग लग गई। यह हादसा खंदौली टोल प्लाजा से आगे ग्राम मिढ़ावली के पास हुआ। चालक ने समय रहते बस रोक ली और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
डबल डेकर बस दिल्ली से आगरा की ओर आ रही थी। बस अपनी स्पीड में चली जा रही थी कि अचानक उसमें धुआं निकलने लगा। किसी तरह ड्राइवर को इसकी जानकारी हो गई।
कुछ लोगों का कहना है कि एक्सप्रेस वे से गुजरते दूसरे वाहनों के चालकों ने डबल डेकर बस के चालक को आग लगने की जानकारी दी। चालक ने बस एक साइड में रोक दी और यात्रियों से बाहर आने को कहा। आग की सूचना लगने से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस के ऊपरी फ्लोर में बैठे यात्री तो बुरी तरह घबरा उठे थे। सभी यात्री जल्दी जल्दी नीचे उतरने लगे। बस के पूरी तरह आग में घिरने से पहले ही सभी यात्री बस से बाहर आ गए।
हादसे का स्थल मथुरा के बल्देव थाना क्षेत्र और हाथरस के सादाबाद तथा आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र का बार्डर है। सूचना मिलने के बाद बल्देव थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बस में आग लगने से एक्सप्रेस वे पर यातायात भी प्रभावित रहा।
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025