आगरा। खंदौली कस्बे में सोमवार को दिनदहाड़े टप्पेबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बैंक से काम निपटाकर घर लौट रही एक महिला को बाइक सवार दो युवकों ने झांसे में लेकर नकदी और सोने के जेवर उतरवा लिए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
बैंक से लौटते समय बनी शिकार
थाना खंदौली क्षेत्र के पलटू की प्याऊ, गोविन्दपुर निवासी 54 वर्षीय अंजू शर्मा पत्नी स्वर्गीय अनिल शर्मा सोमवार को कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक गई थीं। बैंक में खाते से जुड़े कागजात तो जमा हो गए, लेकिन साथ लाई गई 10 हजार रुपये की राशि जमा नहीं हो सकी। बैंककर्मियों ने अगले दिन आने की सलाह दी, जिसके बाद अंजू शर्मा पैदल ही घर के लिए निकल पड़ीं।
सीएचसी के पास रोका, बातों में उलझाया
आगरा–अलीगढ़ मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खंदौली के पास पहले से खड़ी बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। खुद को मददगार बताकर बातों में उलझाने के बाद आरोपियों ने टप्पेबाजी करते हुए महिला से 10 हजार रुपये नकद और कानों के सोने के कुंडल उतरवा लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक तेज़ी से बाइक लेकर फरार हो गए।
परिजनों संग थाने पहुंची पीड़िता
घटना से घबराई महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद परिजन महिला को लेकर थाना खंदौली पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
मुकदमा दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि बाइक सवारों द्वारा टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा भी है कि पीड़िता से दबाव में कम रकम लिखवाई गई है, जिसकी जांच की जा रही है।
- Agra News: ‘मध्यस्थता अभियान 2.0’ से सुलझेंगे कानूनी विवाद, जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - January 29, 2026
- आगरा DM का एक्शन, तहसील सदर के सुनवाई केंद्रों का औचक निरीक्षण, लंबित नोटिसों के निस्तारण का अल्टीमेटम - January 29, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय एकता की नई मिसाल; इंटरस्टेट यूथ प्रोग्राम में गुजरात और यूपी की संस्कृतियों का मेल, युवाओं ने सीखे योग और अनुशासन - January 29, 2026