Agra News: नगला बूढ़ी में टल गई बड़ी त्रासदी, जिस डिवाइडर पर अक्टूबर में हुई थी 5 मौतें, वहीं पलटी तेज रफ्तार थार, एयरबैग ने बचाई चालक की जान

स्थानीय समाचार

आगरा। दयालबाग क्षेत्र के नगला बूढ़ी इलाके में शनिवार रात एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। यह वही स्थान है, जहां बीते अक्टूबर में हुई भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गई थी। इस बार भी तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित हुआ, हालांकि सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना शनिवार रात करीब 9:15 बजे की है। दयालबाग की 100 फीट रोड से खंदारी की ओर जा रही काले रंग की थार गाड़ी शीतला माता मंदिर को पार करते ही अचानक नियंत्रण खो बैठी। तेज रफ्तार के चलते वाहन सीधे डिवाइडर पर चढ़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर साइड का अगला टायर और पिछला बायां टायर फट गया, जबकि वाहन घूमकर सड़क के बीचोंबीच आकर रुक गया।

हादसे के साथ ही कार के एयरबैग खुल गए, जिससे चालक की जान बच गई। घायल चालक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की आवाज काफी तेज थी, जो दूर तक सुनाई दी।

कड़ाके की ठंड और गलन के कारण उस समय नगला बूढ़ी क्षेत्र में अधिकांश लोग अपने घरों के भीतर थे। आमतौर पर जिस डिवाइडर पर लोग बैठे रहते हैं, हादसे के वक्त वह खाली था। यही वजह रही कि इस बार बड़ा नुकसान टल गया।

दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, घायल चालक को अस्पताल भिजवाया और क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर आवागमन बहाल कराया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थान पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है। अक्टूबर में इसी जगह एक कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। बार-बार हो रही दुर्घटनाओं के चलते यह मोड़ अब “खतरनाक स्पॉट” बनता जा रहा है।

लोगों ने प्रशासन से यहां स्थायी सुरक्षा उपाय—जैसे स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक और निगरानी—लगाने की मांग एक बार फिर उठाई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh