आगरा: जनपद में चल रही अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरुद्ध रविवार को चलाए गए अभियान के दौरान पांच एंबुलेंसों को सीज कर दिया गया और तेरह अन्य के चालान काटे गए।
अपर जिलाधिकारी (नगर) व सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। कार्रवाई का पता चलते ही एंबुलेंस चालक भाग खड़े हुए। सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज के इमरजेंसी गेट के पास, मेडिकल कालेज के अन्दर पोस्ट मार्टम हाउस के पास, लेडी लायल, जिला महिला अस्पताल के पास एवं देहली गेट पर निजी एंबुलेंसों का निरीक्षण किया गया। तेरह एंबुलेंस में फिटनेस/बीमा/प्रदूषण समाप्त पाया गया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एक लाख, पैंतीस हजार रु का चालान काटा गया तथा पांच एंबुलेंस सीज की गई।
अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. एसके राहुल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवहन विभाग से एआरटीओ आलोक अग्रवाल तथा एसीएम प्रथम, तथा एसीएम द्वितीय, पीटीओ एस के मिश्रा, भारत आदि मौजूद रहे।
अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरुद्ध परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगातार अभियान चलाया जाएगा तथा पड़ोसी जनपदों से आने वाली अवैध, अनधिकृत एंबुलेंस पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025