आगरा: राज्य वस्तु एवं सेवा कर की टीम ने गुरुवार को ग्वालियर रोड स्थित सिल्वर टाउन नैनाना जाट में मुस्कान ट्रेडर्स पर कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच के बाद 1.38 करोड़ रुपये की कर अपवंचना पकड़ी गई। फर्म से 73 लाख रुपये कर के रूप में जमा कराए गए।
अपर आयुक्त ग्रेड 2 सर्वजीत के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार, भारतेंदु दत्त शुक्ला द्वारा टीम के साथ की गई कार्रवाई में कई गड़बड़ियां सामने आईं।
फर्म द्वारा जिन फर्मों से खरीद दिखाकर आईटीसी क्लेम की जा रही थी, उनकी पूर्ववर्ती फर्मों में कोई आईटीसी प्रदर्शित ही नहीं हो रही थी। इसके साथ ही जितनी आईटीसी प्रदर्शित की गई उससे अधिक आईटीसी क्लेम की गई। ई-वे बिल की जांच में सामने आया कि ई-वे बिल से की गई खरीद के कुछ मामलों में जो माल भेजा गया वो टोल प्लाजा से गुजरा ही नहीं और आईटीसी क्लेम कर ली गई।
जांच टीम में उपायुक्त जितेंद्र प्रताप सिंह, राकेश नारायण मिश्र, सहायक आयुक्त कमलेश तिवारी, विनीता श्रीवास्तव और जय प्रवेश, शुभेन्दु पांडे आदि शामिल रहे।
- गिर की शाही दुनिया की अद्भुत झलक: हरविजय सिंह बाहिया की कॉफी टेबल बुक ‘लॉर्ड्स ऑफ गिर’ का विमोचन - October 26, 2025
- Agra News: सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण संकल्प के साथ “सनातन रक्षा ट्रस्ट” का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न - October 26, 2025
- Agra News: रंग महल बोदला में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन, वामन अवतार और श्रीराम–श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झलकें - October 26, 2025