आगरा: राज्य वस्तु एवं सेवा कर की टीम ने गुरुवार को ग्वालियर रोड स्थित सिल्वर टाउन नैनाना जाट में मुस्कान ट्रेडर्स पर कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच के बाद 1.38 करोड़ रुपये की कर अपवंचना पकड़ी गई। फर्म से 73 लाख रुपये कर के रूप में जमा कराए गए।
अपर आयुक्त ग्रेड 2 सर्वजीत के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार, भारतेंदु दत्त शुक्ला द्वारा टीम के साथ की गई कार्रवाई में कई गड़बड़ियां सामने आईं।
फर्म द्वारा जिन फर्मों से खरीद दिखाकर आईटीसी क्लेम की जा रही थी, उनकी पूर्ववर्ती फर्मों में कोई आईटीसी प्रदर्शित ही नहीं हो रही थी। इसके साथ ही जितनी आईटीसी प्रदर्शित की गई उससे अधिक आईटीसी क्लेम की गई। ई-वे बिल की जांच में सामने आया कि ई-वे बिल से की गई खरीद के कुछ मामलों में जो माल भेजा गया वो टोल प्लाजा से गुजरा ही नहीं और आईटीसी क्लेम कर ली गई।
जांच टीम में उपायुक्त जितेंद्र प्रताप सिंह, राकेश नारायण मिश्र, सहायक आयुक्त कमलेश तिवारी, विनीता श्रीवास्तव और जय प्रवेश, शुभेन्दु पांडे आदि शामिल रहे।
- Agra News: घर के अंदर चल रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 74 पेटी शराब बरामद; चार गिरफ्तार, चार फरार - January 28, 2026
- सिद्धार्थनगर महोत्सव का भव्य आग़ाज़, सीएम योगी ने दी ₹1,052 करोड़ की विकास सौगात, 229 परियोजनाओं का किया शिलान्यास - January 28, 2026
- Agra News: खंदौली में भीषण हादसा, चार्जिंग के बाद ई-बाइक में विस्फोट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, बाल-बाल बचा परिवार - January 28, 2026